उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेभदोही

सपा विधायक जाहिद बेग के बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में,गिरफ्तारी से बचने के लिए पत्नी संग फरार हैं जाहिद बेग

भदोही।सपा विधायक जाहिद बेग के बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में,गिरफ्तारी से बचने के लिए पत्नी संग फरार हैं जाहिद बेग।जाहिद बेग के आवास पर 8 सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद गिरफ्तारी के डर से विधायक ने पत्नी संग शनिवार को ही घर छोड़ दिया था।

बता दे जनपद के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के खिलाफ मुकदमे किए जाने के बाद पुलिस ने रविवार को उनके बेटे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ नाबालिग घरेलू सहायिका  से बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो मामले दर्ज किए गए हैं। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस रविवार को ज़ाहिद बेग के घर पहुंची और उनके बेटे ज़ईम बेग (27) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।विधायक और उनकी पत्नी सीमा गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गए हैं।कहे जा रहे कथन के अनुसार यह कार्यवाही विधायक आवास पर एक नाबालिग लड़की की कथित आत्महत्या और उसके बाद मंगलवार को भदोही पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग के कर्मियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 17 वर्षीय लड़की को मुक्त कराए जाने के बाद की गई है।

पीसी उपाध्याय की सिफारिश पर दर्ज हुआ था मुकदमा पुलिस ने बताया कि श्रम विभाग ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय के कहने पर शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसपी ने बताया कि बेग के आवास पर नाज़िया नाम की युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस की मानव तस्करी रोधी टीम ने जांच की थी। इस सम्बन्ध में टीम के उप निरीक्षक हरदत्त पांडेय की तहरीर पर विधायक और उनकी पत्नी पर भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्‍महत्‍या के लिए उकसाना) के तहत शनिवार शाम को मामले को दर्ज किया गया है।

सपा कार्यकर्ताओं का कोतवाली में लगा जमावडा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी होने के बाद सैकड़ो सपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। इसके बाद बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button