लखनऊ। भाजपा सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध आज भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा किसान यूनियन ने नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विदेशों की तर्ज पर केवल 4 साल के लिए शुरू की गई अग्नीपथ योजना का विरोध जताया किसान नेताओं का कहना है कि आज पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है ऐसे में सरकार का दायत्व बनता है कि सरकार तत्काल इस योजना को वापस ले,
मालूम हो कि आज लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दीया, जिसके चलते अग्नीपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश के पदाधिकारीयों ने कैसरबाग स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में देश के जवान और किसान के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली अग्नीपथ योजना को तत्काल रद्द करने की मांग उठाई गई है। इस मौके पर संगठन के ( जिला अध्यक्ष) गुरमीत सिंह, (जिला उपाध्यक्ष) तौकीर फरहत, (मण्डल अध्यक्ष) राजेश सिंह, (महामंत्री) दिलराज सिंह, (नगर अध्यक्ष) माना सिंह, एवं मौके पर संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पत्रकार मो सैफ साबरी