मुलायम सिंह यादव को इलाज के लिए बुधवार को मेदांता अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर नितिन सूद की देखरेख में उनका इलाज चला। सूत्रों के मुताबिक मुलायम को बुधवार दोपहर में मेदांता लाया गया था। मुलायम को प्रोस्टेट से संबंधित समस्या है, जिसके लिए उनको नियमित रूप से मेदांता आना होता है।
अस्पताल में ब्लड प्रेशर, शुगर, सीबीसी समेत उनकी कुछ नियमित जांच कराई गई। लगभग 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद मुलायम को बृहस्पतिवार दोपहर में छुट्टी दे दी गई।