लखनऊ। (सूत्रों से ज्ञात ) सरोजनी नगर इलाके में बुधवार रात को मामूली विवाद के बाद ट्रक चालक मानसिंह की सर पर वार कर हत्या कर दी गई उसका खून से लथपथ शव कैलाश विहार कॉलोनी के बाहर गुरुवार को सुबह मिला पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके साथी चालक को गिरफ्तार कर लिया है प्रभारी निरीक्षक सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक मूल रूप से प्रतापगढ़ जेठवारा का निवासी मानसिंह ट्रक चालक था वह कानपुर में चकेरी में मंगला विहार कॉलोनी में रहते थे बुधवार को मान सिंह के भतीजे संदीप सिंह के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश समारोह था संदीप बीएसएफ में है उसकी तैनाती पश्चिम बंगाल में है गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए उसके चाचा मान सिंह जी पहुंचे थे रात में खाना पीना करने के बाद मानसिक अपने ट्रक पर सोने चला गया वहां उसके साथी रामचंद्र से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई आरोप है कि इसी से नाराज होकर रामचंद्र ने उसके सिर पर बल्ली से कई बार वार कर दिया वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई और सुबह स्थानीय लोगों ने ट्रक के आस पास खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस को सूचना दी संदीप सिंह ने शव की शिनाख्त अपने चाचा मानसिंह के रूप में की पुलिस ने रामचंद्र को हिरासत में ले लिया बल्ली और डंडा भी बरामद कर लिया गया है