कानपुर।।ट्रेनों को निशाना बनाने का सिलसिला लगातार जारी है कानपुर में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। पटरी पर सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटने की थी साजिश लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा। कालिंदी एक्सप्रेस पटेरी पर रखे सिलेंडर से टकराई लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनकर लिया इमरजेंसी ब्रेक टला हादसा। जांच में पुलिस को एलपीजी सिलेंडर मिला,झोले में बारूद और माचिस मिली बड़ा हादसा करने की थी साजिश।
मिली जानकारी के अनुसार,रविवार को हरियाणा के भिवानी से के प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14723) कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रूट पर करीब 20:30 पर पटरी पर रखे सिलेंडर से टकराई, इसके बाद तेज धमाका हुआ। लोको पायलट ने इसके बाद आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। इससे ट्रेन रुक गई।
लोको पायलट ने बताया कि उसे पटरी पर कोई संदिग्ध चीज दिखी लेकिन जब तक वह ब्रेक लगाए तब उससे टक्कर हो गई और धमाके की आवाज हुई। मौके पर पहुँची पुलिस को जाँच में यहाँ से LPG सिलेंडर मिला। इसके आसपास एक पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिली।मौके पर से एक झोला भी मिला, बताया गया है कि इसमें बारूद थी। इस घटना के बाद काफी देर ट्रेन रुकी रही। पुलिस और RPF ने जाँच के बाद ट्रेन को रवाना किया। मामले की जाँच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया है कि सिलेंडर को ट्रेन की पटरी पर ही रखा गया था जो हादसे के दौरान रगड़ खा गया।
https://twitter.com/kanpurnagarpol/status/1832884575762280581?t=7w9NR-DdlTimAFRewvR4zA&s=19
इस मामले में कानपुर में कानून व्यवस्था के ACP हरीश चंदर ने बताया, “रेलवे प्रशासन द्वारा बताया गया कि भिवानी प्रयागराज एक्सप्रेस इस रूट से गुजर रही थी, पटरी पर संदिग्ध वस्तु देख कर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए। ट्रेन सिलेंडर से टकराई है। ट्रेन इसके बाद काफी देर तक रुकी रही। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। हम लोग घटना की जाँच बारीकी से कर रहे हैं। मौके पर अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौजूद है।