उन्नाव। सऊदी अरब में वेल्डिंग का काम कर रहे अजगैन के झलोतर गांव निवासी मोहन विश्वकर्मा (38) की एक दर्दनाक घटना में मौत हो गई। शुक्रवार को वेल्डिंग के दौरान सिर पर लोहे की रॉड गिर जाने से गंभीर रूप से घायल मोहन का इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहन विश्वकर्मा, पुत्र छेदी लाल, पिछले तीन वर्षों से सऊदी अरब में एक फैक्ट्री में वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे। 21 अप्रैल को भतीजी पूनम की शादी में भाग लेने के बाद मोहन 21 जून को फिर से सऊदी अरब काम पर लौटे थे। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे, वेल्डिंग के दौरान लोहे की रॉड सिर पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथी कामगारों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने मोहन को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही मोहन के घर पहुंची, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मोहन के बड़े भाई भी सऊदी अरब में वेल्डिंग का काम करते हैं। मोहन के दो बेटे, आयुष और आदर्श, और पत्नी सविता इस घटना से पूरी तरह टूट गए हैं। परिवार ने सरकार से शव को सऊदी अरब से भारत लाने की मांग की है, ताकि वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे सकें। इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है, और पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजनों की पीड़ा को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भी शासन से शव की शीघ्र वापसी की अपील की है।
Related Articles
अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यों की प्रगति हुई समीक्षा बैठक
9 hours ago
फसल की रखवाली करने गए किसान का फाँसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
9 hours ago
Check Also
Close