सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक निजी स्कूल में दबंगों ने क्लास में घुसकर छात्र जमकर पीटा। 8-10 लड़कों में उसे क्लास में गिरा-गिराकर मारा। जमकर उस पर लात-घूसे बरसाए। उसे मारते-मारते अधमरा कर दिया। विरोध करने पर स्कूल के बाहर भी उसकी पिटाई की। थाना पुलिस से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर कर लिया है। अब घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद सीओ ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कस्बा गंज मुरादाबाद निवासी फरजान पुत्र हसन अहमद का 15 वर्षीय बेटा फरहान 31 अगस्त को कस्बा स्थित निजी स्कूलों में पढ़ने गया था। इसी दौरान कस्बे के रहने वाले लालू उर्फ इरशाद अहमद, निहाल, शादाब, शहजाद, फरहान की क्लास में घुस गए। उसकी जमकर पिटाई की। गालियां देते हुए उसे पीटते रहे। वह बचने की कोशिश करता, भागता तो उसे घेरकर पकड़ लेते। लात-घूसों से बहुत मारा। किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे बचा सकें। उसे जान से मारने की धमकी दी। जब वह स्कूल के बाहर निकाला तो आरोपियों के तीन साथी ताजुद्दीन अदनान, बदरूद जमाजैद, गुड्डू ने फिर से फरहान की जमकर पिटाई करते हुए उसे अधमरा कर दिया। बता दे की घटना की जानकारी पर परिजन स्कूल पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सीधे बांगरमऊ थाना ले गए जहां पुलिस ने तीनों के खिलाफ आरोपियों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर दिया और कोई सुनवाई नहीं की। बताया जा रहा कि पीड़ित दर दर भटकता रहा। घटना का सीसीटीवी शनिवार को सामने आया तो सीओ बंगाराम अरविंद चौरसिया ने मामले का संज्ञान लिया है और बताया है की गंभीर घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। उन्होंने कहा पुलिस ने यदि गलत कार्रवाई की होगी तो जांच कराकर कार्रवाई होगी। पीड़ित की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।