उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस द्वारा ATM कार्ड चोरी कर खाते से रुपये निकालने वाले दो अभियुक्तों को 47 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित ने थाने में दी थी तहरीर-कि दिनांक-30.09.24 को मै एसबीआई एटीएम कस्बा हसनगंज में पैसा निकालने गया वही पर पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति जिनका नाम मै नही जानता हूँ के द्वारा पैसा निकालते समय मेरे एटीएम का कोड देख लिया तथा मेरा एटीएम कार्ड चुरा लिया और धीरे से वहाँ से भाग गया।जब मै घर गया तो मेरे मोबाइल में पैसा ट्रान्जक्शन का मैसेज आया तो मै दिनांक-02.09.24 को थाने पर आकर तहरीर देकर मु0अ0सं0-201/24 धारा 303 (2)/318(4)/317 (2) बीएनएस पंजीकृत कराया।
थाना हसनगंज पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए कस्बा मोहान से हसनगंज की तरफ तथा अन्य रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग की गयी कस्बा हसनगंज में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तथा वादी मुकदमा से उक्त कैमरे में आ रहे दो व्यक्ति जो कि विक्रान्त मो0सा0 नं0 UP35AL 7468 से जा रहे थे की पहचान करायी गयी तो पीड़ित के द्वारा पहचान किया गया तथा बताया गया कि यह वही व्यक्ति है जिन्होने मेरा एटीएम चोरी किया था तथा इन्ही के द्वारा मेरे खाते से पैसा निकाला गया है। दिनांक- 07.09.2024 को लखपेड़ा चौराहे के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 1. शेखू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र विजय सिह नि० पूरा चांद थाना औरास जनपद उन्नाव उम्र करीब 23 वर्ष 2. स्वप्निल सिंह उर्फ विशाल सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह नि० पूरा चांद थाना औरास जनपद उन्नाव उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से 47 हजार रूपया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल विक्रान्त नं0 UP35AL 7468 बरामद की गई।