देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा अनियमित जमा योजना के द्वारा ठगी करने का आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 08.09.2024 को निरीक्षक मो० नईम खा मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना बांगरमऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 169/2024 धारा 406/504/506 भादवि व 3/5/21/23 BUDS ACT में अभियुक्त अनवारुद्दीन उर्फ राजू पुत्र शहाबुद्दीन उम्र करीब 51 वर्ष निवासी मोहल्ला तालाब कस्बा गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।