मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरथुआ रोड नरपतगंज पीजीआई थाना अंतर्गत सरथुआ ग्राम में पुलिया से नरपतगंज तक सड़क काफी खराब को गड्ढे हैं लाइट अंधेरा बना रहता है और कुछ जगह खंबे नहीं है प्रेम शंकर शर्मा वी बुद्धिलाल के मकान सेखंबे में लाइट लगी नहीं है बुद्धि लाल लोध से धर्मेंद्र पटेल फौजी व सुशीला लोध रामखेलावन लोध नरपतगंज रोड तक सड़क काफी गड्ढे हैं सड़क चौड़ी ना होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है संवाददाता किसान मेल न्यूज़ की पूनम सिंह जिला लखनऊ की ने पूरा दौड़ा किया जनता से महिलाओं से पूछा वह कहा क्षेत्र विधायक से मिलकर आपकी समस्या का हाल करेंगे वह वह माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जी तक आपकी सड़क में लाइट और खभों को की व्यवस्था करेंगे की व्यवस्था हल करवाएंगे आपकी मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे जिससे कि आपकी सड़क व लाइट की व्यवस्था हो सके सड़क चौड़ी हो सके
Related Articles
झूलेलाल वाटिका स्थित श्री चित्रगुप्त धाम में के पी ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वाराआयोजित हुआ तहरी भोज।
6 days ago
डिप्टी सीएम की सख्ती, श्रावस्ती के सीएमओ सस्पेंड! सुल्तानपुर के सीएमओ, पूर्व अधीक्षक पर आरोपों की होगी जांच। दो चिकित्साधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश जारी
1 week ago
Check Also
Close