
वी आई पी रोड स्थित पकरी पुल के पास पकरी गांव निवासी एक व्यक्ति मेला देखने गया था , लापता हो गया।
रिपोर्ट- राकेश कुमार श्रीवास्तव – प्रमुख संवाददाता
स्थानीय कासिमपुर पकरी खेड़ा आशियाना निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन बताया गया है , दिनांक 07 अगस्त 2024 को रात्रि लगभग 8.00 बजे सुदौली स्थित भौंरेश्वर मन्दिर का मेला देखने के लिए निकला था लेकिन आज तक वापस घर नहीं लौटा। घरवाले यहां से सुदौली स्थित मन्दिर तक तथा आसपास के क्षेत्र में भी अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन कुछ पता ना चला।
आशियाना थाने में दिनांक 18 अगस्त 2024 को उसके लापता होने संबंधित एफ आई आर भी पंजीकृत कराया गया था लेकिन पुलिस स्तर से भी कुछ पता नहीं चला।
समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।