
संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस को अनमोल श्रीवास्तव, पता उत्कर्ष गुप्ता के म0न0 512,285, पांचवीं गली निशातगंज थाना महानगर लखनऊ, वादी मुकदमा पंजीकृत कराया गया, अभियुक्तो 1 अनुराग सोनकर, निवासी चबूतरा सब्जी मंडी छठी गली निशातगंज महानगर लखनऊ,2 मोहम्मद कैफ, निवासी मकान नंबर 90, कैलाश कुंज फैजाबाद रोड थाना गाजीपुर लखनऊ, थाना महानगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद किया गया, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा, क्षेत्र में बनाए हुए पैनी नजर,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,
