देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा हुई 21 अगस्त 24 को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 23 अगस्त शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन लेखा अधिकारी महोदय तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को दिया गया। जब तक प्रदेश कमेटी का निर्णय नहीं आ जाता है तब तक किसी भी शिक्षक को ऑनलाइन रजिस्टर डिजिटलाइजेशन करने के लिए बाध्य न किया जाए । जिले स्तर पर शिक्षकों की जो समस्याएं है उनका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए।
शिक्षकों ,शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों आदि का वेतन / मानदेय अनिवार्य रूप से माह के प्रथम दिवस को भुगतान कराया जाए। शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों की यदि ग्रांट न हो तो भी उनके बिल बिना ग्रांट की प्रतीक्षा किये तैयार करा लिये जायें जिससे ग्रांट प्राप्त होते ही उनके मानदेय का भुगतान हो सके।कम नामांकन वाले विद्यालयों में कार्रवाई करने से पहले वहां के हाउसहोल्ड सर्वे तथा वहां के गैर नामांकित बच्चों की संख्या का परीक्षण अवश्य करा लिया जाए। यदि बच्चे ही गांव में न हों तो अधिक नामांकन कैसे संभव है ?पूर्वाग्रह के साथ निरीक्षण न किए जाएं व बिना स्पष्टीकरण लिए वेतन न रोका जाए।जी. पी. एफ.की लेखा पर्ची ठीक करके दी जाए तथा जीपीएफ ऑनलाइन किया जाए।एनपीएस काअंशदान समय से खाते में भेजा जाए।एरियर का भुगतान सूचीबद्ध कर समय से हो तथा गलत रिपोर्ट लगाकर वापस न किया जाएIसमय निर्धारित करके नियमानुसार भुगतान कराया जाए। सूची बनाकर सार्वजनिक की जाये ताकि हेरफेर न हो।चयन वेतनमान स्वीकृति, सीसीएल, अनुदेशकों का नवीनीकरण समय से किया जाए।तमाम शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती बहाली प्रार्थना पत्र लंबित हैं ,अति शीघ्र बहाल किया जाए।कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का मानदेय समय पर भुगतान किया जाए।मृतक व सेवानिवृत्त ग्रेच्युटी की लंबित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करा भुगतान कराया जाये।विद्यालयों की नियमित सफाई कराई जाए तथा न होने पर सफाई कर्मी और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाए।
संयुक्त मोर्चा के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि समस्याओं का समाधान 12दिन के अंदर नहीं किया जाता है तथा डिजिटलाइजेशन न करने पर वेतन रोकने का आदेश लागू किया जाता है तो संयुक्त मोर्चा द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उन्नाव पर अपनी मांगों के समर्थन में विशाल धरना- प्रदर्शन कर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व विभाग एवं शासन प्रशासन का होगा।
ज्ञापन में संयोजक राघवेंद्र सिंह सहसंयोजक ,अनुपम मिश्र, संयोजक अरुण कुमार ,अर्पित मिश्रा विकास मिश्रा ,रामबाबू सिंह तौसीफ अली खान सचिन मिश्र अमित सिंह आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।