देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।सोहरामऊ थाना क्षेत्र के ढकिया गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव शंकर लाल अवस्थी की याद में स्नातक विधायक अरुण पाठक ने कुछ दिन पहले भैंसौरा मोड पर एक द्वार का निर्माण कार्य कराया था जिसका लोकार्पण स्नातक विधायक अरुण पाठक के द्वारा किया गया तथा आयोजित की गई सभा में पंडित शिव शंकर अवस्थी द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया गया , इस मौके पर भाजपा नेता संजय शुक्ला, युवा मोर्चा जिला मंत्री अखिलेश प्रताप सिंह, वाड़ीकांत द्विवेदी , मंडल महामंत्री संजय शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी , शालू सिंह , विवेक अवस्थी , अभेंद्र सिंह प्रधान,शिवपाल लोधी, बबलू अवस्थी, अखिलेश अवस्थी संकथा सिंह ,उत्कर्ष दीक्षित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।