सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।। सीओ कार्यालय के हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए 11 लोगों ने संयुक्त रूप से अवमानना याचिका उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में दायर कर जिलाधिकारी गौरांग राठी व उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह को पक्षकार बनाया है।
मालूम हो कि बांगरमऊ तहसील के पास ही स्थित संडीला मार्ग पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य विभाग द्वारा कराया जा रहा था। इसके खिलाफ मोहम्मद हासिम, मोहम्मद गयास खां, तनवीर हुसैन, शाहिद खां, मोहम्मद रिहान, मोहम्मद शादाब, राहुल, रईस अहमद, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद सलीम खां व मुफ़ीस सहित 11 लोगों ने उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में रिट याचिका संख्या-C4837/2023 दायर की थी। याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 5 जुलाई 2023 को सख्त रुख अपनाया था। जिस पर उप जिलाधिकारी बांगरमऊ ने उच्च न्यायालय को सूचना दी थी कि निर्माण कार्य हो रहा था परंतु रोक दिया गया है। तब उच्च न्यायालय ने याचिका पर आदेश पारित किया कि याचीगणों की भूमि के सीमांकन तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जाएगा। अभी तक याचीगणों की भूमि का सीमांकन नहीं किया गया इसके बावजूद 9 अगस्त 2024 को उप जिलाधिकारी बांगरमऊ ने उक्त विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। जिससे क्षुब्ध होकर उपरोक्त याची गणों ने वरिष्ठ अधिवक्ता तथा समाजसेवी फारूक अहमद के माध्यम से उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में आज 13 अगस्त दिन मंगलवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी व उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह को पक्षकार बनाते हुए अवमानना याचिका दाखिल की है। जिसकी सुनवाई 30 अगस्त को होगी।।