शिवम शर्मा
उन्नाव।। जिले के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पटकापुर के प्रधानाध्यापक प्रभाकर पाण्डेय एवम उनके सहायक स्टॉफ पायल साहू एवम अन्य के प्रयासों से मुथूट ग्रुप ने डेढ़ लाख की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट क्लास की स्थापना की है। जिसका शुभारंभ दिल्ली से आए मुथूट ग्रुप के दिलीप एवम जिले की एस आर जी डा. रचना सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ए आर पी सौरभ सिंह, पीयूष सिंह, गणेश प्रसाद, प्रदीप पाल, संकुल शिक्षक प्रीती मिश्रा, प्रांजल अवस्थी, अखंड प्रताप, कार्यक्रम के सहयोगी प्रशांत गुप्ता, हेमंत शर्मा, पायल साहू, फूलदुलारी, मधु सिंह साथ ही ग्राम प्रधान भारत एवम रमेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभाकर पाण्डेय द्वारा किया गया। मुथूट ग्रुप के इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार एवम ग्रामवासियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब हो कि मुथूट ग्रुप द्वारा जिले में इस प्रकार का पहला कार्य है।