शिवम शर्मा
उन्नाव।।हिलौली विकास खंड की ग्राम पंचायत बेहटा में सरकार ने लाखों रुपए खर्च करके ग्रामीणों को ब्लाक व तहसील के चक्कर न लगानें पड़े इसके लिए पंचायत भवन, ग्राम पंचायत कार्यालय स्थापित कर इन भवनों में बैठ कर ग्रामीणों की समस्याओं का हल किया जाय।
परन्तु विकास खंड की ज्यादातर पंचायत भवनों मे ताला लटकता मिलता है, बेहटा पंचायत भवन में ताला लटकें होने के बावत जब ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक सिंह से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया जो कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति हैं। वह पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा इसलिए कार्यालय कभी कभी नहीं खुलता है, जिस दिन आता भी है तो 2 से तीन घंटों में ही वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है इसलिए कि पुलिस तैयारी करने में दिक्कत होती है वैसे वहां किसी के काम रुकते नहीं है।