संवाददाता इरफान कुरैशी,
(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस को वादिनी शोभना सोनकर पत्नी विवेक सोनकर, निवासी म0न0 512,143, छठी निशातगंज लखनऊ थाना स्थानीय पर तहसील की आधार पर स्कूटी सवार से अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल चोरी कर लेना, मुकदमे से सम्बंधित आरोपीगण 1 ब्रिजेश सिंह उर्फ कृष्णा सिंह, निवासी शेखपुर कसैला थाना गाजीपुर लखनऊ,2 मोहम्मद सुफियान, निवासी शेखपुर कसैला थाना गाजीपुर लखनऊ, पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम गठित कर रखी थी, इनकी तलाश जारी थी, शातिर चोर काई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,