उत्तर प्रदेश

रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा, बोले- रामपुर को फिर से नहीं बनने देंगे अराजकता का अड्डा

रामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब रामपुर को फिर से अराजकता का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी के समर्थन में एक जनसभा में योगी ने कहा कि रामपुर की सुरक्षा और विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार जरूरी है। तंज करते हुए कहा रामपुर की अपनी धरोहर है, लेकिन कुछ लोगों ने इस धरोहर को नष्ट करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझ लिया था। भू-माफिया गरीबों की जमीन पर अतिक्रमण करते थे, उन्हें प्रताड़ित करते थे, मगर आज किसी गरीब की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। कोरोना काल में जीवन और जीविका की सुरक्षा के प्रयासों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में जेल में बंद रहे आजम खां पर भी तंज कसा। बिना नाम लिए उन्होंने कहा हमने बिना भेदभाव सभी को फ्री टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीका उपलब्ध कराया। आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का दबदबा माना जाता है। आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने 2019 में जीत हासिल की थी। लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई है। जबकि रामपुर से आजम खान ने अपना इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में यहां भी लोकसभा के उपचुनाव हो रहे हैं। 

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button