थाना बछरावा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा विशुनपुर निवासी सुरेश कुमार धानुक पुत्र रामविलास धानुक विकासखंड बछरावा मे सफाईकर्मी के पद पर तैनात थे और देर शाम सुरेश कुमार धानुक किसी कार्य के लिए निकले थे ग्रामीणो द्वारा रेलवे ट्रैक पर पडे शव को देखा जिसके सूचना पाकर पहुचे घर वालो ने व्यक्ति पहचान सुरेश कुमार धानुक के रूप मे किया सूचना पाकर पहुचे पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिवार वालो किसी अनहोनी की अशंका व्याप्त की है इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा