देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना औरास पुलिस द्वारा हत्या के दो आरोपियों को मय आलाकत्ल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बता दे की सोमवार को वादी शिवम 55 पुत्र गुरुचरन निवासी ग्राम प्रतापखेड़ा मजरा टिकराबाव थाना औरास जनपद उन्नाव ने बावत अभियुक्त रामकिशोर पुत्र स्व० बाबू निवासी ग्राम प्रतापखेड़ा मजरा टिकराबाव थाना औरास, उन्नाव, अखिलेश 20 पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम प्रतापखेड़ा मजरा टिकराबाव थाना औरास, उन्नाव द्वारा मिलकर वादी के पिता गुरुचरन के सर पर फावडे से वार करके हत्या कर देना तथा वादी की माँ के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना अंकित करायी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण रामकिशोर 55 पुत्र स्व० बाबू, अखिलेश 20 पुत्र रामकिशोर निवासी गण ग्राम प्रतापखेड़ा मजरा टिकराबाव थाना औरास जनपद उन्नाव को ग्राम प्रतापखेड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाकत्ल एक फावड़ा (हत्या में प्रयुक्त) व एक डण्डा (मारपीट में प्रयुक्त ) बरामद किया गया।