सचिन पाण्डेय
उन्नाव।शहर के मोहल्ला 116 तकी नगर निकट सदर चौकी बुजुर्ग महिला आसिया पत्नी स्व, खलीक़ । ने सुनाई दर्द भरी कहानी उन्होंने बताया कि मेरे चार बेटे हैं जावेद खलीक इकबाल खलीक आरिफ़ खलीक आसिफ़ खलीक और दो बेटियां हैं विवाहित राहत अफरोज निखत फिरदौस बुजुर्ग महिला ने बताया कि मैं अपने दूसरे बेटे इकबाल की जास्ती बढ़ते देख एवं कई बार जान से मारने की कोशिश करने पर उसको बेदखल कर दिया था जिस पर झुललाए बेटे ने मां पर कई बार जानलेवा हमला किया और मां को घर से निकाल दिया मां सबसे छोटे बेटे आसिफ और बहू ज़ेबा के साथ अनवार नगर में दिन गुज़ार रहीं हैं। वहीं छोटे बेटे आसिफ का हमदर्द दोस्त अनीश कुमार पर भी जानलेवा हमला किया
बड़ी दुख भरी कहानी है जिसमें में अहम रोल बड़ी बेटी अफरोज बे दखल बेटा इकबाल का है और बे दखल बेटा इकबाल ने मां पर बहुत जुल्म किया इस समय मां अनवार नगर में सबसे छोटे बेटे के साथ रह रहीं हैं उन्होंने रो-रोकर अपनी सुनाई पूरी दास्ता।