सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सुक्रवार 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डीएम, एसपी और विधायक समेत हजारों लोगों ने योग किया। इस दौरान योग महत्व को समझा गया। साथ ही योग से शरीर को निरोग करने का वादा हुआ। अधिकारी से लेकर आम जन ने योग कर बीमारियों को दूर भगाने का भी संकल्प लिया। योग गुरु ने विश्व की सबसे प्राचीन स्वास्थ्य रक्षा विद्या के बारे में बताया। कुछ समय हर दिन योग के लिए कहा गया। बच्चों में भी योग को लेकर खासा उत्साह दिखा। बता दे की डीएम गौरांग राठी ने आज शहर के पंडित दीन दयाल स्टेडियम में प्रसाशनिक अफसरों के साथ योगा किया। इस दौरान एडीएम नरेंद सिंह, विकास सिंह, एसडीएम सदर प्रज्ञा पांडे समेत सैकड़ों अफसर मौजूद रहे। बाईपास के एक ग्राउंड में तो आमजन लोगों ने घरों में एक साथ योग किया। उन्नाव रेलवे स्टेशन और जिला जेल में भी योग कराया गया। कुछ प्रशासनिक अफसरों ने इस बार लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के बाईपास स्तिथ पंडित दीनदयाल स्टेडियम में योग किया।