देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में मगरवारा पुलिस चौकी के बाबा खेड़ा गांव के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराई और घटना की जानकारी परिजनों को दी। वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव देखा तो वो रो-रोकर बेहाल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही साथ घटना की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा कराई जा रही है। बता दे की चौकी क्षेत्र के मसवासी निवासी युवक पंकज (22) पुत्र प्यारेलाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को बाबाखेड़ा गांव में मुर्गी फार्म के पास एक गढ्ढे में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव के पास ही उसकी साइकिल भी पड़ी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। पुलिस को मृतक की जेब से चार हजार आठ सौ पचास रुपये बरामद भी हुए हैं। मृतक के पिता प्यारेलाल की मानें तो मृतक पंकज अकरमपुर की मिर्जा फैक्ट्री में काम करता था। शनिवार को वह फैक्ट्री से काम करके घर आया। बताया की रात में किसी का फोन आने पर वह साइकिल से कहीं गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा। हम लोगों ने सोचा कि वह अपने किसी दोस्त के यहां रुक गया होगा। बेटे का मोबाइल फोन भी गायब है। गांव में चर्चा है कि मृतक युवक का काफी समय से शुक्लागंज की एक मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पंद्रह दिन पहले युवती के भाई ने उसको धमकी दी थी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।