सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा के सोमवार को परिणाम घोषित हुए। लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका तिवारी ने इंटर की परीक्षा में 96.8 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है। स्कूल में अध्यापकों ने अंशिका तिवारी वा अन्य टॉपर छात्र छात्राओ का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया। अंशिका ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है।उनके पिता शशि कांत तिवारी, माता वंदना तिवारी व बड़े भाई अक्षत तिवारी ने पढ़ाई में उनका बहुत समर्थन किया वही गुरु भी प्रेरणस्त्रोत रहे। अंशिका के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सोमवार दोपहर 12 बजे पहले 12 वीं और दो घंटे बाद 10 वीं का परीक्षा परिणाम आया। नतीजों को जानने के लिए विद्यार्थियों में उत्सुकता दिखाई दी। छात्रों ने माता पिता के साथ स्कूल पहुंच गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। स्कूल में भी जश्न का माहौल बना रहा रहा अध्यापकों ने सभी टॉपर छात्र छात्राओं को माला पहनकर और मिठाई खाना खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया सभी छात्राओं ने गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर उनका आभार प्रकट किया। माता पिता भी अपने बच्चों की सफलता पर उत्साहित दिखाई दिए। सफल छात्र जेईई, आईएएस और इंजीनियर बनना चाहते हैं।