सचिन पाण्डेय
उन्नाव। थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र में घर से निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर आम के पेड़ से लटका मिला।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों ने गला दबाकर हत्या कर शव लटकाएं जाने का आरोप लगाया है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दे की उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर क्षेत्र के गांव अशायस के मजरा पोहपी खेड़ा निवासी मोहन लाल पुत्र रामखेलावन शनिवार को घर से खरबूजे बेचने के लिए अशायस की बाजार गया था। जिसके बाद देर रात तक घर नही लौटा। परिजनों ने खोजबीन शुरू की। रविवार को गाँव के एक किमी दूर गांव रामदीन खेड़ा के निकट आम पेड़ से शव लटका ग्रमीणों ने देखा, तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुचें परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा हत्याकर शव लटकाएं जाने का आरोप लगाते हुए 5 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।