सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।डी.एस.एन. कॉलेज उन्नाव के भूगोल विभाग द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर भूगोल विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तरीय “पोस्टर मेकिंग” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम “विश्व पृथ्वी दिवस” था। जिसमें छात्रों द्वारा ऑन स्पॉट पोस्टर बनाकर उनका प्रस्तुतीकरण किया गया । प्राचार्य डॉ. प्रदीप गुप्ता नें बताया कि विभाग द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर भूगोल विभाग का यह प्रयास प्रशंसनीय है। भूगोल विभाग के प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि मानव के आर्थिक क्रिया कलापों एवं बदलते पर्यावरण के कारण पृथ्वी का अस्तित्व संकट में है विभाग द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता पृथ्वी के संरक्षण हेतु छात्रों को जागरूक करने की एक प्रभावी पहल है मानव जाति अपनें एवं अन्य जीवों के अस्त्तिव को बचानें के लिए पृथ्वी के तत्वों को संरक्षित करनें की हम सब लोगों को प्रभावी पहल करनी होगी। प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया गया जिसके सदस्य डॉo बी. एन. गुप्ता, डॉo हरि शंकर यादव एवं डॉ. तूलिका रानी रहीं। प्रथम स्थान शताक्षी पाण्डेय द्वितीय स्थान पर कुमारी सविता एवं श्रद्धा यादव संयुक्त रूप से एवं तृतीय स्थान पर कु. लवीना तथा चतुर्थ स्थान रामान्सू गुप्ता का रहा। प्रतियोगिता आयोजित करनें में विभागीय सहायक प्राध्यापिका डॉ.अंजना शुक्ला,डॉ.शैली गुप्ता लैब सहायक अनुराग सिंह एवं विभागीय कर्मी रामकुमार का उल्लेखनीय योगदान रहा।