संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ। पश्चिम डीसीपी दुर्गेश कुमार, एंव एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव, व एसीपी राजकुमार, चौक के निर्देशन में काम कर रहे वजीरगंज थाना प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पांडे गंज चौकी प्रभारी हरिदास चौरसिया के हाथ लगी बड़ी सफलता।
देश में आचार संहिता लागू होने के बाद चौकी प्रभारी क्षेत्र में अराजक तत्वों पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं। इसी क्रम में तेज तर्रार चौकी प्रभारी हरिदास चौरसिया एंव उप निरीक्षक मोईन अली व उप निरीक्षक विजय नारायण पाठक और आरक्षी गोकरन सिंह व आरक्षी प्रदीप पाल ने पुलिस टीम के साथ दोनों फरार युवकों को बड़ी सूझबूझ के साथ किया गिरफ्तार।
अभियुक्त जितेन्द्र,नि0, बिरहाना एंव मारुफ,नि0,मुर्गखाना मशकगंज थाना वजीरगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।