देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोशिएशन ‘ वामा सारथी ’जनपदीय शाखा उन्नाव के तत्वावधान मे होली उत्सव मनाया गया। जनपदीय अध्यक्षता इन्दिरा मीना के कुशल निर्देशन मे पुलिस लाइन परिसर निवासी परिवारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभ कामनाओं का आदान- प्रदान किया। इस अवसर पर रंगोली बनाकर रंगों के महत्व को दर्शाने के साथ विविध रंगों से जीवन संवारने का संदेश दिया गया। होली त्यौहार के अनुरूप स्वल्पाहार का आनंद सभी ने लिया। परिवार कल्याण प्रकोष्ठ से सुरेखा शर्मा व संगीता, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह और परामर्श दल प्रभारी डा० आशीष श्रीवास्तव एवं परामर्श दाता डा० मनीष सिंह सेंगर व शशी रंजना अग्निहोत्री ने होली उत्सव की विविध गतिविधियों का समन्वयन करते हुये सभी के शुभकामनाऐं दी।