-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
आगरा- कमिश्नरेट ताजगंज पुलिस को मिली सफलता।
नकली और अवैध तरीके से चल रहे घी के गोदाम पर छापामार कार्यवाही ।
बड़ी संख्या में नकली और अवैध तरीके से बन रहे घी की फेक्ट्री का भंडाफोड़ ।
थाना ताजगंज पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही।
ताजगंज थाना क्षेत्र के एकता चौकी क्षेत्र मैं संचालित था नकली घी का गोदाम।
देसी घी के 18 कंपनियों के ब्रांडों की नकली घी की होती थी सप्लाई।
आगरा के ताजगंज में संचालित थी नकली देसी घी की फैक्ट्री, भारतवर्ष के कई राज्यों में होती है सप्लाई।