सचिन पाण्डेय
उन्नाव। शहर की काज़ी बुद्धन शाह रहमतो रिज़वान की मस्जिद मे सोमवार रात इमाम हाफिज नजमुद्दीन खान ने तरावीह की नमाज में कुरान पाक का पहला दौर मुकम्मल किया। इस दौरान फातिहा के साथ मुल्क में अमन चैन की दुआ भी की गई। तरावीह का दौर मुकम्मल होने के मौके पर शहर काजी निसार अहमद मिस्बाही ने पहुच कर कहा कि रमजान का माह सारे महीनों का सरदार है। इस मुबारक महीने में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ, इसलिए इस्लाम में इस महीने की बड़ी फजीलते हैं। माह-ए-रमज़ान और नमाज़े तरावीह की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि अल्लाह ने रमजान में अपने बंदों के लिए काफी इनामात से नवाजता है। हालांकि बंदा भी ऐसा होना चाहिए जो अल्लाह के हुक्म की फरमाबरदारी करें। यह महीना मोमिनों के लिए अल्लाह का सबसे कीमती तोहफा है।
इस दौरान नमाजियों ने इमाम हाफिज नजमुद्दीन खान से गले मिलते हुए फूल माला पहनाई। तरावीह की नमाज के बाद सभी रोजेदारों ने अपने गुनाहों से माफी, जहन्नम की आग से बचाव, आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द तथा विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से दुआ भी की। इस मौके पर उन्नाव शहर के काज़ी शहर निसार अहमद मिस्बाही, मौलाना नाईम, हाफिज हसीब,हाफिज शफीक खान, हाफिज निगार आलम, व कमेटी के लोगो में सैयद नुजहत हाशमी, मो आसिफ शेखू, नजमी मास्टर, बाबू जी, तौहीद पत्रकार, काशिफ शाह, वहाज, मोहम्मद इमरान खान उर्फ मानू आदि लोग सामिल हुए।