थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय, ने कहा कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा सख्त से सख्त होगी कार्रवाई,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस ने, होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किया गिरफ्तार, आरोपी 1 हिमांशु रावत,2 कौशल रावत,3 विकास रावत,4 मुन्ना उफ शुभम निषाद,5 विशाल गौतम,6 अभि सैनी,7 सागर यादव,8 संजय राजपूत,9 ॴयन श्रीवास्तव,नि0 प्लान न 19, शेखपुर हबीबपुर, थाना ठाकुरगंज लखनऊ, यह आरोपी अरीब करीब है, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही हैं। थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।