उन्नाव सोहरामऊ पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में थाना प्रभारी कमल किशोर दुबे ने आगामी पर्व होली माह रमजान व लोक सभा चुनाव के सम्बन्ध में पीस कमेटी बैठक बुलाई बैठक में क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्म गुरुओं व सम्भ्रांत व्यक्तियों की बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित लोगों से थाना प्रभारी कमल किशोर दुबे ने उनके क्षेत्र में समस्या को पूछा और समस्त क्षेत्र अंतर्गत होलिका दहन या अन्य विवाद के बारे में जानकारी ली थाना प्रभारी कमल किशोर दुबे ने सभी सम्मानित सदस्यों से बताया कि होली व माह रमजान एक साथ हैं और जैसे हमेशा पूर्व में सभी लोग अपने अपने पर्व मनाते आए हैं और इस बार भी सभी लोग अपने अपने पर्व मनाए कोई नया कार्य या नई प्रथा का आयोजन न करें किसी भी अफवाह मे ध्यान न दें किसी भी सूचना पर स्थानीय पुलिस को पहले सूचित करें अपराधियों पर मेरी तेज नजर है किसी भी गलत सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी चुनाव शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने में आप सब लोगों का भी सहयोग चाहिए आप सब के लिए पुलिस 24 घण्टे उपलब्ध है।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Related Articles
Check Also
Close