उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

भाजपा को चन्दा दो और रोजगार पाओ, बीजेपी सरकार ईडी सीबीआई आदि संस्थाओं का रंगदारी वसूलने के लिए कर रही दुरुप्रयोग-अन्नू टंडन

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।सपा की लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने विधानसभा पुरवा के दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया तथा भाजपा भगाओ एवं देश बचाओ, का जन-जन को संदेश दिया।
अन्नु टण्डन ने कसरौर, भगतखेड़ा आदि गांवों में आयोजित जन चौपालों को संबोधित करते हुए उक्त संदेश दिया उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं देश के लोकतंत्र तथा लोगों की संप्रभुता बचाने का एक धर्म युद्ध है, इलेक्टोरल बांड का खुलासा प्रमाण दे रहे हैं कि भाजपा सरकार ईडी सीबीआई आदि संस्थाओं का रंगदारी वसूलने में के लिए खुला दुरपयोग कर रही है, अब तक जो भी खुलासा हुआ है उससे भाजपा को चन्दा दो और रोजगार पाओ का सीघा संदेश मिल रहा है।

अन्नू टण्डन ने आज पुरवा विधानसभा के गांव बहरौरा बुजुर्ग, भूपतिपुर, मझिगवां सदकू, तुसरौर, बनिगांव, भदनांग, मुरैता, दरेहटा, टोपरा, बेवल मंशाखेड़ा, भिठौली, चन्द्रसेना, असगरगंज, मोहिउद्दीनपुर, पिंजरा, कोड़रा आदि गांवों में जनसंपर्क किया तथा आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में पूंजीवादी शक्तियों का सरकार को चन्दा देकर कब्जा होता जा रहा है जिले में बाहरी ठेकेदारों की आमद बढती जा रही है जिले के ठेकेदारों का रोजगार छिनता जा रहा है, कल कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों का लगातार आर्थिक शोषण हो रहा है शिक्षित वर्ग सरकारी नौकरियों पर लगे प्रतिबंध के कारण पहले ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है क्योंकि भाजपा सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की जगह पूंजीपतियों का नौकर बनाने की नीति पर चल रही है और धीरे-धीरे लोगो के लोकतांत्रिक अधिकारों और संप्रभुता पर डकैती डाली जा रही है जिस ओर भाजपा देश को हांक रहीं हैं यदि 2024 मे जीत गयी तो अगली बार निस्पक्ष चुनाव नहीं फासीवादी शक्तियां जबरन तुम्हारा वोट छीन लेगी,आज की तारीख में अल्पसंख्यक तानाशाही शक्तियां सीएए के माध्यम से इतने फर्जी मतदाता पैदा कर देंगी जिससे तुम्हारे मतों की कीमत शून्य हो जायेगी, उन्होंने देश की संप्रभुता स्वतंत्रता तथा अखण्डता बचाने के लिए भाजपा को हराने की अपील की जबकि पूर्व विधायक उदयराज यादव ने सपा को भारत के किसानों नौजवानों तथा श्रमिकों का दल बता सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को भारी मतों से जिताने की अपील की है।

सुनील साजन पूर्व एम0एल0सी0 और उदयराज यादव ने भी सपा प्रत्याशी के समर्थन की मांग की।
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख राज कुमार रावत, पूर्व प्रमुख बीतेन्द्र यादव, रामकिशुन लोधी विधानसभा अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह प्रधान, सुरेश त्यागी, नीरज रावत एडवोकेट, प्रेम गौतम एडवोकेट, अनिल सैनी, अंकित यादव, डा0 सुरेश यादव, सी0एल0 यादव, मंजीत यादव, शिवशंकर वर्मा, कुलदीप यादव, सुनील रावत, राम सुमेर आदि लोग उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button