उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

ग्राम पटियारा में एक रात रुके थे प्रभु श्री राम,8 मार्च को हो रहा है विशाल शिव शोभा यात्रा का आयोजन

सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।जनपद के ग्राम पटियारा में आए थे श्री राम लगभग 250 वर्ष पुराना बरगद इस बात की गवाही दे रहा है की श्री राम ग्राम पटियारा में एक रात रुक कर विश्राम किया फिर वहां पर शिवलिंग की पूजा पाठ कर आगे के लिए चल पड़े इस गांव के लोगों ने बताया की संस्थापक श्रवण कुमार पांडे द्वारा 8 मार्च को होने वाली भव्य विशाल शिव शोभा यात्रा के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है। लगभग 9 वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बता दे की ग्राम पटियारा में सभी ग्राम वासियों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण हो पाया है वहीं सदर विधायक पंकज गुप्ता ने लगभग 100 मी रोड उसी मंदिर के लिए बनवाया और यहां पर जो भी श्रद्धालु आएगा जिसका रुकने का उत्तम व्यवस्था की गई है मंदिर में एक स्नान के लिए टैंक बनाया गया है वहीं मुसाफिरों के लिए एक कमरे की व्यवस्था की गई है जिसमें वह मुसाफिर श्रद्धालु ठहर सके और भोजन की व्यवस्था भी इस मंदिर से भी ही की जाएगी ग्राम वासियों का कहना है कि यह लगभग ढाई सौ साल पुराना मंदिर है और जिसमें एक उतना ही पुराना बरगद आज भी खड़ा हुआ है जिसकी जड़ का पता आज तक नहीं चल पाया लगभग 16 शाखा में बंटा हुआ है बताते हैं की लव कुश के युद्ध के लिए परियर जाते समय प्रभु श्री राम एक रात ग्राम पटियारा में रुके थे

वहीं पर शिवलिंग देकर पूजा की फिर दूसरे दिन सुबह चल पड़े ग्राम वासियों का यह भी बताना है कि हम लोग बहुत ही खुशनसीब है जो हमारे प्रभु श्री राम हमारे ग्राम पटियारा में एक रात रुक इसीलिए हमारे गांव के बुढ़वा बाबा आश्रम के संस्थापक श्रवण कुमार पांडे ने मंदिर का निर्माण कराया और एक गार्डन का रूप दिया जो देखने में अति सुंदर लग रहा है वहीं दूसरी ओर 8 मार्च को होने वाली भाव विशाल शिव शोभायात्रा की तैयारी जोर-शोर से हो रही हैं जिसमें ग्राम वासियों का मुख्य सहयोग है ग्रामवासी मंदिर को सजाने में काफी रुचि ले रहे हैं और कल 8 मार्च को भव्य विशाल शिव शोभायात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button