(मध्य) क्षेत्र के थाना महानगर पुलिस ने, वादिनी कुसुम यादव, पत्नी बाबू यादव उर्फ दशरथ, नि0 512 122 छठी गली निशातगंज थाना महानगर, लिखित तहरीर दी की वादिनी बाबू यादव, के साथ लड़ाई झगड़ा कर अभियुक्तगण, एट पत्थरों से मारा की बाबू यादव के सर पर चोट आई, इलाज के लिए अस्पताल ले गए इलाज के दौरान बाबू यादव की मृत्यु हो गई, थाना स्थानीय पर सूचना दिया, मुखबिर की सूचना पर, आरोपी राज का राजकिशोर यादव,नि0,512,122, छठी गली निशातगंज थाना महानगर को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना महानगर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,