सचिन पाण्डेय
उन्नाव ।सेन्ट्रल स्क्वायर फाउंडेशन एवं एजुकेशन इनीसिएटिव की तरफ से सिग्मा रिसर्च से आई टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा, कम्पोजिट में बच्चों की भाषा और गणित की दक्षता ओं का अवलोकन किया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी बच्चों को आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत निपुण भारत मिशन योजना शुरू की गई है निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1,कक्षा 2 ,कक्षा 3 की भाषा और गणित की दक्षताएं निर्धारित की गई हैं। इन दक्षताओं पर बच्चों का आंकलन कर बच्चों की निपुणता की जांच की जाती है। सिग्मा रिसर्च टीम से आए सदस्यों अम्बरीश गुप्ता, रविन्द्रा सिंह, गीता यादव,लक्ष्मी कुमारी ,गीता भारती ने कक्षा 1 तथा कक्षा 2 के बच्चों का भाषा और गणित विषय का एप पर आंकलन किया।
भाषा में कहानी पढ़ना, कहानी सुनकर प्रश्नों के जवाब देना,अक्षर पहचानना, वर्णमाला पढ़ना,बोले गए अक्षर, शब्द व वाक्य लिखना।इसी तरह गणित में आकृतियों की पहचान, अंकों की तुलना करना,जोड़ , घटाना, क्रम में छूटे अंकों की पहचान करना आदि पर बच्चों के ज्ञान को जांचा गया।इस अवसर पर इंचार्ज शिक्षिका किरन अग्निहोत्री,सहायक शिक्षिका व एस आर जी डॉ रचना सिंह,रेखा सिंह परिहार, शोभना मिश्रा,अगम सिंह भदौरिया, अंकिता अवस्थी, दीक्षा मिश्रा, कहकशां खातून, अनीता निषाद, रवि द्बिवेदी उपस्थित रहे।