कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र एक गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई गांव की नाबालिग लड़की को भगाकर ले जा रहे युवक की लाठी-डंडे व लात-घूसों से पीटकर हत्या कर दी गई लड़की के परिजन वारदात अंजाम देने के बाद युवक का शव गांव के बाहर सूखे बंबे में फेंककर भाग गए। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
मामला यह है कि मूलरूप से शिवली के बैरी सवाई गांव निवासी अंकित गाजियाबाद की एक फैक्ट्ररी में काम करता था। एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर आया था। शनिवार रात को वह लड़की के पनकी निवासी मौसा के साथ बाइक से गांव गया। वहां से लड़की को भगाकर ले जाने लगा। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिल गई। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की लाठी-डंडे व लात-घूसों से पीटकर हत्या कर दी इसके बाद शव को हीकेपुर गांव के बाहर सूखे बंबे में फेंककर आरोपी भाग गए
इधर, लड़की मां के साथ थाने पहुंची और परिवार को बचाने के लिए झूठी सूचना देते हुए तहरीर दी। महिला दरोगा सुमन दीक्षित ने बताया कि वह अंकित के साथ भाग रही थी। रास्ते में अंकित के साथी ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर साथी ने अंकित को पीट दिया, जिससे वह मरणासन्न हो गया। लड़की जिसे साथी बता रही थी वह उसका मौसा है। यह बात भी उसने छिपाई। इसके बाद जब पुलिस गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने सब कुछ सही-सही बता दिया। इसके बाद पुलिस ने लड़की से पूछताछ हुई, तो उसने अंकित के हत्या की बात कबूल दी। देर रात पुलिस ने शव की तलाश शुरू की और रविवार सुबह उसे बरामद कर लिया।
मृतक के पिता ने पांच नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों पर अपहरण और हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मूलरूप से शिवली के बैरी सवाई गांव निवासी अंकित गाजियाबाद की एक फैक्ट्ररी में काम करता था। एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर आया था। शनिवार रात को वह लड़की के पनकी निवासी मौसा के साथ बाइक से गांव गया। वहां से लड़की को भगाकर ले जाने लगा। इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को मिल गई। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के की लाठी-डंडे व लात-घूसों से पीटकर हत्या कर दी इसके बाद शव को हीकेपुर गांव के बाहर सूखे बंबे में फेंककर आरोपी भाग गए