प्रयागराज हिंसा मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद का घर रविवार को बुलडोजर से जमींदोज किए जाने की कार्रवाई पर अखिलेश द्वारा सवाल उठाने के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा को पत्थरबाजों और आतंकियों में हमेशा से ही शांतिदूत नजर आते हैं।
उन्होंने कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने दंगाईयों और पत्थरबाजों की पैरवी की हो, जब-जब योगी सरकार का बुलडोजर अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर गरजता है तो अखिलेश इनके समर्थन में आ जाते हैं, क्योंकि इनका वोटबैंक यही लोग रहे
डिप्टी सीएम ने कहा कि वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ में भी कुछ साल पहले जब आतंकियों ने बम ब्लास्ट कर कई बेगुनाहों की जान ली थी, तब उन कथित ‘शांति दूतों’ की पैरवी के लिए सपा हाईकोर्ट तक की शरण में चली गई थी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी बमकांड का आरोपी जिसे हाल में सेशनकोर्ट ने सजा सुनाई वह भी सपा के लिए शांति दूत ही था। तभी तो उसकी पैरवी के लिए सपा अदालत में गई।
उन्होंने अखिलेश को इस मामले में हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी को याद दिलाते हुए कहा कि अदालत ने कहा था कि कि आज आप जिनकी पैरवी कर रहे हैं, कल क्या उनको पद्मभूषण से नवाजेंगे? डिप्टी सीएम ने कहा कि तब भी सपा की फजीहत हुई थी और पत्थरबाजों का समर्थन करने के लिए आज भी हो रही है।