सचिन पाण्डेय
उन्नाव। मंगलवार को डंपर चालक से साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंपर सहित चालक को पकड़ लिया है। घटना अजगैन कोतवाली गेट के पास की है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बक्शीखेड़ा के रहने वाले ज्ञान चंद मौर्य दही में कंपनी में 15 साल से काम करते थे। आज साइकिल से कंपनी में जा रहे थे। तभी अजगैन कोतवाली गेट के सामने कानपुर-लखनऊ हाइवे पर पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार घायल हो गया। हाईवे पर घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने निजी साधन से उसे नवाबगंज सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन पत्नी प्रेमा, दो बेटों बलराम-शिवराम और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। ज्ञान चंद्र 6 भाइयों में चौथे नंबर का था।