सचिन पाण्डेय
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के जिला उन्नाव मे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आरओबी, और स्टेशनों के कायाकल्प शिलान्यास और लोकार्पण किया। बड़ी स्क्रीन पर शिलान्यास कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ रहीं। शिलान्यास कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे। सोमवार को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए गंगाघाट स्टेशन, सरैया, सहजनी मगरवारा सहित अन्य स्टेशन पर शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि मैं आज अपने युवाओं को बधाई देता हूं। आज इन योजनाओं से लाखों युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मिलेगा। विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत है। इसलिए विकसित भारत कैसा हो ये तय करने का हक युवाओं को है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना और मोदी का संकल्प विकसित भारत की गारंटी है। यह विरासत और विकास के गवाह होंगे। अमृत भारत स्टेशन उन शहरों की विरासत, संस्कृति और विकास से परिचित कराएंगे। गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास हुए कार्यक्रम मे मुख्यरुप से उन्नाव सांसद साक्षी मौजूद रहे। इस दौरान शिवम् कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने रंगा रंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।