देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव ।विकासखंड मियागंज में खंड शिक्षा अधिकारी की प्रधान शिक्षकों के साथ माह फरवरी 2024 की समीक्षा बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र मियागंज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार द्वारा आपरेशन कायाकल्प की प्रगति, निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर के अधिकाधिक अनुप्रयोग एवम डीबीटी के कार्य की प्रगति, यू डायस, पंजिकाओ के डिजिटलीकरण, प्रबंध समिति की बैठक एवम सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत कराए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर समीक्षा की गई, साथ ही अकादमिक लक्ष्यों की संप्राप्ति पर बिंदुवार चर्चा की गई और शैक्षिक सत्र 2023-24 में डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए आंकलन के आधार पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी विकासखंड मियागंज के 10 निपुण विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में विकासखंड के समस्त एआरपी द्वारा माह फरवरी के अकादमिक एवम प्रशासनिक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में संजय सिंह, करमवीर प्रताप सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अविनाश तिवारी इत्यादि प्रधान शिक्षक मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि ब्लाक मियाँगंज के 177 विद्यालयो में से 10 निपुण घोषित विद्यालयो के प्रधान शिक्षको को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र कुमार के द्वारा आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जो इस प्रकार रहे –
1-प्रा. वि. कुलहा अटौरा
2-प्रा. वि. सुभानी खेड़ा
3-प्रा. वि. बीरमपुर
4-प्रा. वि. सिलई
5-प्रा. वि. अरेर कला
6-प्रा. वि. कमलापुर
7-प्रा. वि. हरीगढ़ी
8-प्रा. वि. मियाँगंज प्रथम
9-प्रा. वि. खुमान खेड़ा
10-प्रा. वि. औराई
निपुण घोषित विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मियागंज अविनाश तिवारी ने बधाई दी है।