सचिन पाण्डेय
उन्नाव।केन्द्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकारें छात्रों के भविष्य तथा जीवन के साथ खुला खिलवाड़ कर रही है, पहले रिक्तियां निकाल, आवेदन के नाम करोड़ों रुपए वसूलतीं है, बाद में कोई न कोई कारण बता भर्तियां निरस्त कर युवा पीढ़ी को ठगतीं आ रही है।
विकास खण्ड नबाबगंज में गांवों में भ्रमण के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं के सम्बोधन में पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने उक्त बात कही।
अपने संबोधन से पूर्व उन्होंने माघ पूर्णिमा को जन्मे महान संत एवं समाज सुधारक संत रविदास को नमन् किया तथा कहा मन की शुद्धता और वाणी की सरलता संत की पहचान होती है इन्हीं गुणों के कारण संत रविदास को पूरा भारत उन्हें नमन् करता है, लेकिन आज के संत सत्तासीन होकर चित्त की शुद्धता और वाणी का संयम खो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती कराने का खिताब लूटने वाली भाजपा सरकार ने पुलिस भर्ती को निरस्त कर विश्व की असफलतम प्रदेश सरकार का खिताब भी जीत लिया है, जबकि ए आर ओ भर्ती को निरस्त करने की कोशिश प्रगति पर है वर्षों से नियुक्त पत्र की आश लगाए 68 हजार शिक्षक भर्ती के चयनित पात्र नियुक्ति के लिए लखनऊ में धरना दे रहे हैं, अपने कार्यकाल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने आज तक एक भी ऐसी भर्ती नहीं की है, जो निर्विवाद संपन्न संपन्न हुई हो, क्योंकि भाजपा सरकार की नीति और नियति में युवा पीढ़ी के प्रति खोट है जिनके पास युवा वर्ग का भविष्य संवारने और संवारने की कोई भी कार्य योजना नहीं है, क्योंकि भाजपा नहीं चाहती है कि ग्रामीण भारत की युवा पीढ़ी शिक्षित होकर सरकार का हिस्सा बनें और देश में भाजपा की चल रही अनिति अन्याय और विधि विरुद्ध कार्यों पर सवाल पूंछना शुरू कर दें, इतिहास गवाह है कि तानाशाही सरकारों को सबसे बड़ा खतरा देश की शिक्षित युवा पीढ़ी से होता है, जिन्हें बेजुबान बनाने के लिए भाजपा के निति निर्देशक शतत प्रयत्न शील है जिन्हें बेदखल किए बगैर युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का सुअवसर नहीं मिलेगा उन्होंने लोगों से ऐसी भाजपा सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में धूल चटाने की अपील की है।
आज श्रीमती अन्नू टंडन ने ब्लाक नबाबगंज के बिचपरी, जगदीशपुर, जंसार, रैनापुर, दरियापुर, बहाउद्दीनपुर, सधीरा, नानाटीकुर, दिलवल, भौली, अजगैन, मकूर, लखनापुर, जैतीपुर, भैंसोरा, आशाखेड़ा आदि गांवों का दौरा कर जनजागरण किया तथा भाजपा की लोकतंत्र विरोधी नीतियों के खिलाफ जनजागरण किया।
भ्रमण के दौरान अशोक सिंह गुड्डू, संतराम, डा0 एस0के0 वर्मा, बृजपाल यादव, गिरीश मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बार ऐसोसियेशन उन्नाव, सेवक लाल, अमित शुक्ला, अनवर सिद्दीकी, देवा, बालेन्द्र, रामसिंह लोधी, विजय शंकर लोधी, शिवशंकर वर्मा, मंजीत यादव, राज कुमार लोधी, मो0 शलीम, राकेश भारती, सोनी गौतम, बबलू सिंह, मनु मिश्रा, ओम प्रकाश रावत, लाला भइया, सुरेन्द्र सिंह, पुत्ती सिंह, अनुपम वर्मा, राहुल यादव, धर्मवीर आदि लोग उपस्थित रहे।