देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव।24 फरवरी को उ०प्र०जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक)शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार डिजिटलाइजेशन के विरोध में आगामी आंदोलन के संदर्भ में एक बैठक जनपद के विभिन्न शैक्षिक संगठनों के साथ निराला उद्यान उन्नाव में अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष भरत चित्रांशी ने कहा कि हमसे प्रतिदिन अपने मोबाइल से अनेकों कार्य कराए जाते हैं,विभिन्न अन्य कार्यों / परीक्षाओं में लगाया जाता है। अरुण कुमार अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी संघ ने कहा कि हमें एमडीएम सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए तथा हमारी समस्याओं का समाधान किया जाएIराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उपाध्यक्ष धर्मेश श्रीवास्तव ने कहा कि इसके लिए हमें विद्यालय स्तर तक प्रेषित करना पड़ेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के शुभम त्रिवेदी ने बिना समस्याओं का समाधान किये व बिना सिम /संसाधन दिए डिजिटाइजेशन का प्रबल विरोध करने को कहा।सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विकास मिश्रा ने शिक्षक हित में सदैव साथ रहने को कहा।जूनियर शिक्षक संघ महामंत्री अनुपम मिश्र ने बिना सिम व संसाधन व इंटरनेट उपलब्ध कराये किसी भी कीमत पर डिजिटाइजेशन का विरोध किया।उन्होंने 17140 – 18150 की समस्या का समाधान करने,पारस्परिक स्थानांतरण पूर्ण करने,गैरशैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने,अवकाश में कार्य के बदले प्रतिकर देने,अर्जित अवकाश -अर्ध अवकाश देने देने, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय देने तथा बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक बुलाकर बिना उसके अनुमोदन जारी किये समस्त निर्देशों को निरस्त करने की मांग की। प्रा०शि०संघ के महामंत्री गजेंद्र वर्मा ने कहा कि डिजिटाइजेशन सहित समस्त शिक्षक विरोधी कृत्यों का विरोध किया जाएगा।प्रा०शि० संघ अध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा शिक्षक हित में हम सब लोग साथ हैं,डिजिटाइजेशन का डटकर विरोध किया जाएगा।अंत में अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी छवि नकारात्मक बनाई जा रही है ,बिना सिम संसाधन दिए,बिना समस्याओं का समाधान किये,बिना गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किये डिजिटाइजेशन का विरोध किया जाएगा। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों के साथ जनपद उन्नाव के भी समस्त शिक्षक 1 से 5 मार्च तक काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे तथा समस्या समाधान न होने पर 11 मार्च को एकदिवसीय धरना देकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।आज की बैठक को उपरोक्त के अतिरिक्त तौसीफ अली,अनिल कनौजिया,अनूप शुक्ला,राजकिशोर.सुमंत राजनी, विवेक सिंह,उमेश चंद्र,रामबाबू सिंह,सुरेश कुमार आदि शिक्षक नेताओं ने भी संबोधित किया।