सचिन पाण्डेय
उन्नाव।आउट ऑफ स्कूल बच्चो को कक्षा शिक्षण की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से विशेष शारदा आउट ऑफ स्कूल प्रशिक्षण परिषदीय विद्यालय के नोडल शिक्षकों के तीसरे बैच के द्वितीय दिवस में ब्लॉक संसाधन केंद्र औरास में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनींद्र कुमार के निर्देशन में विकास खण्ड के ए.आर.पी. प्रदीप कुमार,इम्तियाज हुसैन, रेहान अली,विकास कुमार द्वारा दिया गया इससे पूर्व दो बैचों में 99 प्रशिक्षु को प्रशिक्षित किया जा चुका है तीसरे बैच में 50 प्रशिक्षु ओ का प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में प्रथम दिवस का प्रतिवेदन प्राथमिक विद्यालय तलासराय की नोडल शिक्षिका श्रीमती पूजा सिंह,एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ादेव के शिक्षक गंगा रतन द्वारा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि आउट ऑफ स्कूल बच्चो को विद्यालय में नामांकित बच्चो विद्यालय में नामांकन के उपरान्त सबसे बड़ी चुनौती उन्हें कक्षा के अनुरूप लाने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत उपयोगी है। सन्दर्भदाताओ द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया कि शारदा( हर दिन स्कूल आयें) कार्यक्रम के अन्तर्गत छः से चौदह आयुवर्ग के ऐसे बच्चों का चिन्हांकन एवम नामांकन करना जिनका कभी विद्यालय प्रवेश न हुआ हो अथवा जिन्होंने पढ़ाई बीच मे छोड़ दी हो। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में यह प्रावधानित है कि 6 से 14 के बच्चे का प्रवेश उसकी आयुवर्ग के अनुसार कक्षा में किया जायेगा। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चो को निपुण बनाने में यह प्रशिक्षण बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।