उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। आईएएसपी के बाद योगी सरकार ने अब 71 डीएसपी का तबादला किया है। लगातार तीसरे चरण में हुए फेरबदल से सरकारी विभागों में अफरा तफरी मची हुई है। इसी बदलाव के तहत सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ में तैनात गवेन्द्र पाल गौतम को डीएसपी बांदा, सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में तैनात नरेश सिंह को डीएसपी अयोध्या एवं एससीआरबी लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी परशुराम त्रिपाठी को डीएसपी फतेहपुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। एवं अयोध्या में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट तथा एसटीएफ लखनऊ में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी उदय प्रताप सिंह को लखनऊ एसटीएफ का स्थायी उपाधीक्षक बना दिया गया है । हमीरपुर में तैनात इंस्पेक्टर-डीएसपी विनोद कुमार यादव को डीएसपी महिला बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ तथा इंस्पेक्टर-डीएसपी सीबीसीआईडी मेरठ सेक्टर में तैनात राशिद अली को डीएसपी सीबीसीआईडी लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।
डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी स्तर के 71 अधिकारियों का शनिवार को ट्रांसफर कर दिया गया । इसमें 46 ऐसे डीएसपी हैं जो हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए थे किंतु उन्हें नई नैताती नहीं दी गई थी। अब उन्हें भी एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार डीजीपी मुख्यालय में तैनात दो डीएसपी का भी तबादल कर दिया गया है। इनमें श्याम नारायण व कर्मवीर सिंह को डीएसपी बदायूं के पद पर भेजा गया है।
डीजीपी मुख्यालय ने फिरोजाबाद में तैनात विनय कुमार सिंह को डीएसपी गोण्डा, देवरिया में तैनात सुरेश कुमार मिश्रा को डीएसपी अंबेडकरनगर, अमरोहा में तैनात जगदीश कुमार को डीएसपी अमेठी, ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ में तैनात राजेन्द्र प्रसाद को डीएसपी लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती में तैनात रमेश को डीएसपी सुलतानपुर, फतेहपुर में तैनात दिनेश कुमार पाठक को डीएसपी एलआईयू अयोध्या तथा यूपी 112 लखनऊ में तैनात जयेन्द्र नाथ अस्थाना को डीएसपी बाराबंकी के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके अलावा लखनऊ के इस सी ओ मुख्यालय के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौहान को भदोही का डिप्टी एसपी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन यूपी के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक प्रेम नारायण तिवारी को देवरिया का डिप्टी एसपी, गोरखपुर के डिप्टी एसपी श्याम बहादुर सिंह को गाजीपुर का डिप्टी एसपी, लखनऊ रेलवे मुख्यालय के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक सैय्यद मोहम्मद असगर को बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है । उत्तर प्रदेश पुलिस में स्थानांतरण का यह क्रम लगातार जारी है तीसरे चरण के इस बदलाव की प्रक्रिया में 71 लोगों का ट्रांसफर हुआ है उत्तर प्रदेश योगी सरकार लगातार प्रशासन में फेरबदल कर रही है ।