उन्नाव। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के प्रति जागरूकता एवं बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सप्ताहिक जागरूकता अभियान 19 से 24 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 20 जनवरी 2024 को तहसील सदर उन्नाव के सभागार में पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रवेशों अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कन्या भ्रूण हत्या निषेध पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनमानस को शपथ दिलाते हुए बैनर पर हस्ताक्षर किया गया इसके उपरांत जनपद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों व आम जनमानस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर पर हस्ताक्षर किया गया कार्यक्रम में जनपद स्तर के समस्त अधिकारी गण एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं के कौशल विकास हेतु कटरा मोहान में महिलाओं एवं बालिकाओं की सभा का आयोजन करते हुवे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया।