शिवम शर्मा
उन्नाव नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत अजगैन पावर हाउस के उप खण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप ने बताया एक मुश्त समाधान योजना ओटीएस की अन्तिम तिथि आज 16 जनवरी 2024 है। इस शेष दिन में बचे हुए बिजली उपभोग्ता बिल में ब्याज का लाभ प्राप्त कर विद्युत बिल जमा करा दें और विद्युत चोरी के प्रकरण में भी छूट आज ही है इसलिए सभी सम्मानित उपभोगताओं से अपील की जाती है की बिल ब्याज की छूट का लाभ उठाकर बिल जमा कर दें और विद्युत चोरी प्रकरण में भी छूट का लाभ उठाएं। अभी तक इस ओटीएस समाधान योजना के तहत लगभग चालीस हजार उपभोगताओं में से लगभग सात हजार उपभोग्ता इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।