थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद क्षेत्र में अपराधियों पर बने हुए पैनी नज़र
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद में आरोपी के घर के अन्दर से पुलिस ने एक सेमसंग का मोबाइल बरामद किया है। अमीनाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मोबाइल की चोरी करता है। थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने कड़े निर्देश है की क्षेत्र में अराजक तत्वों पर निगाह रखी जाए। इसी क्रम में मौलवीगंज चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने चोरी करने वाले आरोपी को मोबाइल सहित किया गिरफ्तार। चौकी प्रभारी काफी दिनों से अभियुक्त की तलाश में लगे हुए थे। मुखबिर की सूचना पर मौलवीगंज चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने आरोपी, तरुण सैनी, को बड़ी सूझबूझ के साथ गिरफ्तार किया। निवासी 180/85, चिकमंडी थाना अमीनाबाद लखनऊ के कब्जे से चोरी का मोबाइल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है।
इसी क्रम में डीसीपी के दिशा-निर्देश पर गठित की गई टीमें लगातार अपराधियों को क्षेत्र में धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।