उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

मशीनरी स्टोर में बैट्री फटने से लगी आग लाखो का सामान जल कर राख

सचिन पाण्डेय


उन्नाव। बांगरमऊ कस्बा के उन्नाव हरदोई मार्ग पर कटरा मोहल्ला स्थित एक मशीनरी स्टोर के अंदर रात सौर ऊर्जा की बैट्री फटने से आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दुकान के अंदर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। बता दे की आग से दुकान के अंदर रखा मोबिल ऑयल और स्पेयर पार्ट्स सहित करीब सात लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से दुकानस्वामी परेशान रहा। कोतवाली क्षेत्र के मेला रामकुंवर गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह का उन्नाव हरदोई मार्ग पर कटरा मोहल्ला स्थित एक मार्केट में सुशीला मशीनरी स्टोर नाम से दुकान है। दुकान मालिक जितेंद्र अपनी दुकान बंदकर अपने घर चले आए थे। देर रात दुकान के अंदर रखी सौर ऊर्जा बैटरी अचानक फट गई, जिसकी चिंगारी मोबिल ऑयल के गत्तों पर जा गिरी और मोबिल ऑयल के गत्ते धू-धूकर जलने लगे। दुकान के अंदर से आग की लपटें उठती देखकर आस पास के लोगों और बाजार मालिक ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को दी गई। सूचना पर दमकल कर्मियों ने आनन-फानन मौके पर पहुंच कर कटर से दुकान के ताले काटने के बाद पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया, पर तब तक दुकान के अंदर रखे मोबिल और गियर ऑयल के करीब डेढ़ सैकड़ा गत्ते और बाल्टियां और पंपिंग सेट और ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स सहित करीब लाखों रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित जितेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान ही उनका रोजगार था। घर परिवार का खर्च चलता था। दुकान में आग लगने से समस्या उत्पन्न हुई है। बिजली का बिल अधिक आने के चलते सौर ऊर्जा लगवाई थी उससे ही सारा नुकसान हो गया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button